Royal Enfield hunter 350 के आगे किसी का कोई तोड़ नही, इसकी मजबूती व बेहतरीन लुक देख लड़किया हुई दीवानी,भारत की सबसे लोकप्रिय क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की डिमांड काफी बढ़ गई है। यह बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है।
रॉयल एनफील्ड की कीमत और उसकी खासियत लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आपको बतादें कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट कई दशक से भारत के सड़कों पर राज कर रही है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी क्रूजर बाइक को रेट्रो लुक देकर बाजार में उतारा है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स
फीचर्स काफी एडवांस है और इंजन दमदार है। व्हाट इस रे ट्रू क्रूजर बाइक की कीमत एक्स शोरूम कीमत 1,49,900 रखी गई है। जबकि इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,73,111 रुपये पड़ेगी।349 cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन 20.2 bhp का अधिकतम पावर और 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की विशेषताओं के हिसाब से इस इंजन के ईंधन और इग्निशन मैप को फिर से ट्यून किया है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत
वेरिएंट एक्स-शोरूम प्राइस
Retro Factory
₹ 1,49,900
Metro Dapper
₹ 1,63,900
Metro Rebel
₹ 1,68,900