MP Election result 2023 : इस बार मध्यप्रदेश में बीजेपी और कोंग्रेस में जोरदार मुकाबला , कोन-सी पार्टी करेगी प्रदेश पर राज, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियों को तीन दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों का इंतजार है। वहीं, चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी। चक्रवार परिणाम वेबसाइट और मोबाइल एप पर प्रदर्शित किए जाएंगे। मतगणना से एक दिन पहले 2 दिसंबर की दोपहर 3 बजे जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से रखे पोस्टल बैलेट शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचाए जाएंगे।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस पार्टी को दिया बढ़ावा
मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल को लेकर भाजपा अति उत्साह से लबरेज हो गई है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने एग्जिट पोल के आधार पर एवं जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने 165 सीटों के आने की बात कही है। वहीं, उन्होंने इस एग्जिट पोल के आधार पर कांग्रेस को एग्जिट बताया है।
एग्जिट पोल पर कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा, मध्यप्रदेश में बीजेपी के खिलाफ अंडर करंट था, जो की तीन दिसंबर को दिखाई देगा। यह सभी बीजेपी की प्रायोजिक कवायद है। मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे।
कमलनाथ ने कहा – भाजपा क्यों रख रही नजर?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भोपाल में अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अगर पर्याप्त सीटें हैं तो वो क्यों परेशान हो रही है। क्यों निर्दलीय और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों पर नजर रखे हुए है। नाथ ने आगे कहा कि कल इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे। आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है। वहीं एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोई पोल से मतलब नहीं है, मतदाताओं पर भरोसा है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
Read More : कम कीमत में लॉन्च किया Realme ने अपना शानदार 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप के साथ
कांग्रेस नेता संजय शुक्ला और जयवर्धन सिंह का बयान
कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने कहा, मध्य प्रदेश में कल कांग्रेस की सरकार बन रही है और इस बार कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे। और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को (मध्य प्रदेश में) पूर्ण बहुमत मिलेगा। हमें विश्वास है कि हमने विपक्ष के रूप में और कमल नाथ सरकार के 15 महीने के शासन के दौरान जो काम किया है, उसके आधार पर हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
BJP पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की गिनती में…बीजेपी एमपी में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे…