मार्केट में तबाही मचाने आ गई Mahindra Thar 5-Door की यह जबरदस्त कार, अपने एक्स्ट्रा फीचर्स और किलर लुक ने युवाओं को किया पागल, Mahindra कंपनी से लोग लंबे समय से 5-Door थार की डिमांड कर रहें थे. आप भी थार खरीदने का मन बना रहें है तो आपको मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि महिंद्रा कंपनी अपनी नई 5-डोर थार को अगले साल मार्केट में उतारने जा रही है. जिसमें आपको मौजूदा थार के मुकाबले नई थार में कई फीचर्स अपडेट देखने को मिलेंगे. आइए जानते है इस थार की डिटेल….
New Mahindra Thar 5-Door की डिजाइन
इस कार के डिजाइन की बात करें तो यह पुरानी कार से थोड़ी अलग है इसमें फ्रंट ग्रील, फ्रंट बंपर की डिजाइन को अट्रैक्टिव लुक दिया गया है साथ ही इसमें व्हील बस बढ़ाया गया है जिससे पीछे की सीटों पर लेग स्पेस काफी हद तक बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर जो इसकी फोटो लीक हो रही है उसमें देखने पर यह साफ पता चलता है महिंद्रा ने न्यू थार के फ्रंट प्रोफाइल पर नई एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलइडी डीआरएल के साथ नया सेटअप वर्क किया है जिसे देखने पर एक जबरदस्त Suv नजर आती है इसके केबिन में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल Ac और पीछे की तरफ में ऐसी वेंट मिलने की उम्मीद है।
Read More : TVS Raider की वाट लगाने आ गई Bajaj Pulsar N160 की दमदार इंजन वाली बाइक, काफी कम कीमत में हुई पेश
New Mahindra Thar 5-Door के शानदार फीचर्स
अब आते है फीचर्स पर. थार से लोगों को वैसे भी बहुत उम्मीद है. ऐसे में अब नयी 5 डोर कार के फीचर्स को भी लोग बहुत ज्यादा जाना चाहते है. आपको इस नयी थार में चौड़ी टायर के साथ हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. आपको इस थार में एक दो नहीं बल्कि 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है. आपको इस में वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, ईएससी समेत सेफ्टी के कई सारे फीचर्स मिलने वाले है।
Read More : भारतीय बाजार में धूम मचाने आ गई Maruti Alto K10 की CNG कार, माइलेज से लेकर फिचर्स भी है खास
New Mahindra Thar 5-Door दमदार इंजन
New Mahindra Thar 5 Door में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है. पेट्रोल इंजन के साथ 370Nm से 380Nm तक के टॉर्क वैल्यू (torque value) के साथ 200bhp की पॉवर मिलने की उम्मीद है. जबकि डीजल इंजन को दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा, जो 370Nm से 400Nm के साथ 172bhp और 300Nm के साथ 130bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (automatic gearbox ) के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 4X4 या 4X2 ड्राइवट्रेन सिस्टम चुनने का भी विकल्प मिलेगा।
New Mahindra Thar 5-Door की कीमत
New Mahindra Thar 5 Door की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होकर 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम है। लेकिन आगामी पांच डोर महिंद्रा थार की कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होकर 25 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है।