मार्केट में हल्ला मचाने आ गई TVS Raider 125 की मनचली बाइक , बनेगी युवाओं की पहली पसंद

मार्केट में हल्ला मचाने आ गई TVS Raider 125 की मनचली बाइक , बनेगी युवाओं की पहली पसंद, दोस्तों आज के ज़माने में हर कोई एक अच्छी स्पोर्टी बाइक खरीदना चाहता है इसी के साथ TVS की कई बाइक भारत में बहुत ज्यादा पसंदीदा बाइक है, उनमें से ही एक TVS Raider 125 बाइक है। इसके कई फीचर्स, इसकी परफॉर्मेस और उचित कीमत की सही इन्फॉर्मेशन इस आर्टिकल में देखने को मिलने वाली है। यदि आप कोई TVS Raider 125 बाइक लेना चाहते हैं, तो यह बाइक आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी। इसकी सारी जानकारी पूरा पढ़े

TVS Raider 125 शानदार फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो इस बार आपको कई शानदार फीचर मिल सकते है। जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, यूऍसबी पोर्ट, शिफ्ट लाइट, अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ABS, जैसे एडवांस फीचर्स शामिल है। वहीं अगर रिपोर्ट की मानें तो इसमे दो बड़े स्पीकर भी मिलने की उम्मीद है।

Read More : Bajaj Pulsar लल्लनटॉप बाइक 125cc पावरफुल इंजन से सड़कों पर करेगी अपना राज

TVS Raider 125 का इंजन और माइलेज

टीवीएस के इस शानदार बाइक में सिंगल सिलेंडर फॉर स्ट्रोक 125cc इंजन देखने को मिलता है डिजिटल डिस्प्ले, तेल कूलिंग सिस्टम, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, चैन ड्राइव और BS6 एडिशन फॉर्म में या बाइक मिलने वाली है। टीवीएस अपाचे 125 सीसी के इस बाइक में टॉप स्पीड शामिल है जो 110Kmph है रियल में ड्रम ब्रेक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिल जाता है यह बाइक 12.5Hp की पावर और 11Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सफल है या 55Kmpl का माइलेज देती है।

TVS Raider 125 की कीमत

यह बाइक अभी कई लोग खरीद रहे हैं, आप भी इसे उचित कीमत पर खरीद सकते हैं। अभी TVS Raider 125 Ki Price भारत में ₹90 हजार से ₹1 लाख है। अपने पास वाले टीवीएस शोरूम से यह बाइक कुछ प्रतिशत छूट के साथ खरीदने का मौका आपको मिल सकता है।

Read More : Creta को कड़ी टक्कर देने आ गयी है kia sonet facelift की शानदार कार, जबरदस्त माइलेज और किफायती कीमत के साथ

Leave a Comment

x