नौजवानो के लिए अपनी सपनो की गाड़ी को खरीदना हुआ आसान Yamaha MT-15 V2 पर मिल रहा है शानदार ऑफर EMI प्लान के साथ।

नौजवानो के लिए अपनी सपनो की गाड़ी को खरीदना हुआ आसान Yamaha MT-15 V2 पर मिल रहा है शानदार ऑफर EMI प्लान के साथ। देश के स्पोर्ट्स साथ स्ट्रीट बाइक्स की भी काफी डिमांड है क्योंकि इसको भी शानदार लुक के साथ उतारा जाता है. इसके साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है. बात करें Yamaha MT 15 V2 स्ट्रीट बाइक की तो आपको बता दें, ये बाइक दिखने में काफी खूबसूरत है. इसे देख लड़के ही नहीं पापा की परियां भी दिल हार बैठती है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं डिटेल से….

Yamaha MT-15 V2 की फीचर्स

इस बाइक में कॉकपिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें एक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जो इनकमिंग कॉल, मैसेज, एसएमएस और ईमेल नोटिफिकेशन, एलसीडी कंसोल आदि को स्क्रीन पर दिखता है. यामाहा MT 15 V2 का मुकाबला अपाचे आरटीआर 200, बजाज पल्सर N250 से होता है.

Read More : Petrol Diesel Price Today : अपनी हमसफ़र के साथ बाइक या कार में घूमने से पहले जान ले आज के ताज़ा पैट्रोल-डिजल के दाम।

ABSसिंगल चैनल
मोबाइल कनेक्टिविटीब्लूटूथ
एलईडी टेल लाइटहां
रफ़्तार मीटरडिजिटल
सफर की दूरी मापने वाला यंत्रडिजिटल
टैकोमीटरडिजिटल

Yamaha MT-15 V2 का दमदार इंजन

इस बाइक में 115cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड, 4-वॉल्व, SOHC, VVA सिस्टम वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 10000 आरपीएम पर 18.1बीएचपी की पावर और 7500आरपीएम पर 14.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

Read More : 108MP शानदार कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी बैकअप के साथ आ गया Realme C53 का 5G स्मार्टफोन।

माइलेज55km/l
विस्थापन155 cc
इंजन के प्रकारLiquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
नंबर ऑफ सिलिंडर्स1
अधिकतम शक्ति18.4 PS @ 10000 rpm
अधिकतम टोर्क14.1 Nm @ 7500 rpm
आगे के ब्रेकडिस्क
पीछे वाले ब्रेकडिस्क
ईंधन क्षमता10 L

Yamaha MT-15 V2 की कीमत

कीमत की बात की जाए तो यामाहा कंपनी ने भारतीय मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली अपनी Yamaha MT-15 V2 Bike को 196,000 की कीमत के साथ लांच किया है जिसे कंपनी द्वारा लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में मात्र 5190 रुपए की आसान किस तरह के साथ मार्केट में बेचा जा रहा है जिसे आप आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं। Yamaha MT-15 V2 Bike में 30,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है। जिसके लिए आपको 36 महीने तक 9.7% की ब्याज दर पर हर महीने 5,190 रुपए की EMI देनी होगी।

Leave a Comment

x