Punch की रातो की नींद उड़ाने आ गयी है Maruti Suzuki Alto K10 की यह दमदार कार मार्केट में आते ही मचाया आतंक भारत आज गाड़ी के मामले में सबसे आगे निकल चुकी है. यही कारण ही कि मारुति हमेशा नई-नई गाडियां लांच करती है. अभी हाल ही में Maruti Alto को एक नए अंदाज़ में लॉन्च किया जा रहा है. आपको इसमें एक नहीं बल्कि चार नई वेरिएंट्स मिलते हैं. चलिए आपको इसके बारे में पूरा डिटेल में बताते है.
Maruti Alto K10 फीचर्स
फीचर्स की जानकारी दी जाए तो मारुति कंपनी की सबसे सस्ती Maruti Alto K10 में आपको ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, 2 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, इंफोटेनमेंट सिस्टम, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Alto K10 में कंपनी द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जिसका इंटीरियर भी कंपनी द्वारा काफी बेहतर बनाया गया है। लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो कम बजट सेगमेंट में सबसे आकर्षक डिजाइन और इंटीरियर वाली गाड़ियों की लिस्ट में यह गाड़ी शामिल है।
Maruti Alto K10 पावरफुल इंजन और माइलेज
पावरफुल इंजन और माइलेज के बारे में जानकारी दी जाए तो नई टेक्नोलॉजी के साथ मारुति कंपनी द्वारा अपनी Maruti Alto K10 में 1.0 लीटर के सीरीज का इंजन देती है और यह इंजन 65 BHP की पवार पेट्रोल पर और CNG वेरियंट में 55 BHP की पावर देती है।अगर माइलेज का देखे तो यह पेट्रोल पर 25 km/pl और CNG पर 36kg/pl का माइलेज देने का कंपनी दावा करती हे।
Mileage | 24.39 to 33.85 kmpl |
Engine | 998 cc |
Safety | 2 Star (Global NCAP) |
Fuel Type | Petrol & CNG |
Transmission | Manual & Automatic |
Seating Capacity | 5 Seater |
Maruti Alto K10 की कीमत
किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले हम उसकी कीमत को सबसे पहले पता करते हैं कि वो हमारे बजट में है या नही। यहां बता दें कि मारुति कंपनी ने New Alto K10 के बेस मॉडल (STD वेरिएंट) की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) हैं और वहीं इसके टॉप वेरिएंट VXI+ की कीमत 5,83,500 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) तक रखी गई है। Maruti Alto K10 के इस नए अवतार में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया है। New Alto K10 की माइलेज की बात करें तो यह 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।