मार्केट में अपना सिक्का चलाने आ गयी Yamaha MT 15 V2 की यह 155cc दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ।

मार्केट में अपना सिक्का चलाने आ गयी Yamaha MT 15 V2 की यह 155cc दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ। अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आप कोई नई स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यामाहा कंपनी की Yamaha MT 15 V2 बाइक पर जरूर नजर डालें। यह बाइक 155cc के दमदार इंजन और 56 kmph के माइलेज के साथ आती है जो की सात रंगों में उपलब्ध है। इस बाइक का हर एक कलर काफी आकर्षक है। आईए इस बाइक के बारे में डिटेल में जानते हैं..

Yamaha MT 15 V2 के शानदार फीचर्स

Yamaha MT 15 V2 बाइक हमें फ्रंट मे डिस्क ब्रेक, सिंगल चेनल ABS , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ईंधन खपत संकेतक, शिफ्ट टाइमिंग लाइट, VVA इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, पोजिशन लाइट- एलइडी तथा लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे कई फीचर्स से लेस देखने को मिलती हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर की है।

Yamaha MT 15 V2 दमदार इंजन और माइलेज

इस बाइक के इंजन की बात की जाये तो Yamaha MT 15 V2 बाइक में आपको 155cc वाला लिक्विड कूल्ड, 4-stroke, SOHC, 4-valve का इंजन मिल रहा है जो कि 18.4 ps की पावर और 14.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 56kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

Mileage56kmpl
Displacement155 cc
Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
No. of Cylinders1
Max Power18.4 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.1 Nm @ 7500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity10 L

Read More : Xiaomi ने काफी कम बजत में लॉन्च किया Redmi Note 12 Pro शानदार स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ।

Yamaha MT 15 V2 कीमत

बात की जाये इस शानदार बाइक के कीमत की तो Yamaha MT 15 V2 बाइक की शुरुवाती कीमत एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.68 लाख रुपये रखी गयी है, इस कंपनी में यामाहा ने 3 वैरिएंट की बाइक है जिसमे हर कंपनी की प्राइस अलग अलग है।
Yamaha MT 15 V2 STD   –  1,67,200
Yamaha MT 15 V2 Deluxe  –  1, 71,200
Yamaha MT 15 V2 MotoGP Edition   –  1, 72,200

Leave a Comment

x