Gold silver rate: करवा चौथ से पहले महिलाओं के लिए शुनहरा मौका। सोना हो गया भयंकर सस्ता। जानिए क्या हुआ आज का रेट ।

Gold silver rate: करवा चौथ से पहले महिलाओं के लिए शुनहरा मौका। सोना हो गया भयंकर सस्ता। जानिए क्या हुआ आज का रेट ।मंगलवार (31 अक्टूबर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के कीमतों में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में कोई फिर उछाल आया है.चांदी 1000 रुपये प्रति किलो के उछाल के बाद अब 78500 रुपये पर पहुंच गया.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 31 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट आई जिसके बाद उसका भाव 57350 रुपये हो गई. वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये हो गई.इसके पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था.28 और 27 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी.इसके पहले 26 अक्टूबर को इसका भाव 56800 रुपये था.वहीं 25 अक्टूबर को इसकी कीमत 56700 रुपये थी.इसके पहले 24 अक्टूबर को इसका भाव 56500 रुपये था.

Read more👉मार्केट में अपना परचम लहराने आ गयी Yamaha MT 15 की यह दमदार धांसू बाइक 48km/l माइलेज के साथ काफ़ी कम कीमत में।

आज का सोने का भाव 

सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 220 रुपये टूटकर के 61035 रुपये हो गई.वहीं 30 अक्टूबर को इसका भाव 61255 रुपये थी.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की अक्टूबर के महीने लगातार तेजी के बाद अब इसके कीमतों में थोड़ी कमी आई है.हालांकि आगे त्योहारों का सीजन है इसलिए इसकी कीमतें और बढ़ सकती है.

Read more👉Samsung को अपनी ऊँगली पर नचाने मार्केट में आ गया Vivo Y200 5G का दमदार स्मार्टफोन 68MP क़्वालिटी शानदार बैटरी बैकअप के साथ।

चांदी में उछाल 

मंगलवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये का उछाल आया जिसके बाद इसका भाव 78500 रुपये हो गई. 30 अक्टूबर को इसका भाव 77500 रुपये था.इसके पहले 28 और 29 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 27 अक्टूबर को इसका भहव 78000 रुपये था.इसके पहले 26 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी.वहीं 25 अक्टूबर को इसका भाव 78200 रुपये था.

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment

x