Gold Silver Price : दिवाली के इस त्यौहार पर सोने – चांदी के दामों में आयी गिरावट, सोनार के दुकानों पर उमड़ी भीड़, जल्द ख़रीदे आप भी सोन – चांदी। त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही लोग जमकर गोल्ड-सिल्वर आदि की ज्वैलरी खरीदते हैं. अगर आप भी आज सोना खरीदने (Gold Price Today) के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि गोल्ड आज 61,000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वायदा बाजार यानी Multi Commodity Exchange पर सोना 60,915 रुपये के स्तर पर खुला है. इसके बाद सुबह 10.15 मिनट तक यह कल के मुकाबले 72 रुपये यानी 0.12 फीसदी महंगा होकर 61,024 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को यह 60,952 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार को 60,984 रुपये की तुलना में महज 13 रुपयो प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60,971 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 225 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। अब यह 71,560 रुपये से घटकर 71,335 रुपये पर आ गई है। सोना अब अपने All-time high 61,739 रुपये से केवल 768 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 6000 रुपये सस्ती है।
ये रेट India Bullion and Jewelers Association द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर GST और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1,000 से 2,000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
GST सहित 10 ग्राम सोने का रेट
GOLD CARAT / 10 GRAM | रुपये /10 ग्राम | GST/10 रुपये | Total |
24 कैरेट सोना ( 10 ग्राम ) | ₹ 60,971 | ₹ 1,829 | ₹ 62,800 |
23 कैरेट सोना ( 10 ग्राम ) | ₹ 60,727 | ₹ 1,821 | ₹ 62,548 |
22 कैरेट सोना ( 10 ग्राम ) | ₹ 55,849 | ₹ 1,675 | ₹ 57,524 |
18 कैरेट सोना ( 10 ग्राम ) | ₹ 45,728 | ₹ 1,371 | ₹ 47,099 |
GST समेत चांदी का रेट
चांदी 71,335 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। इस पर 3 फीसद GST के हिसाब से 2,140 रुपये टैक्स बनेगा। यानी GST समेत इसकी कीमत 73,475 रुपये होगी।
हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना Bureau of Indian Standards Act के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।