OnePlus की कमर टाइट करने आ गया मार्केट में Vivo V29 Series का यह 60 MP कैमरा क़्वालिटी वाला शानदार बेट्री बेकअप के साथ।

OnePlus की कमर टाइट करने आ गया मार्केट में Vivo V29 Series का यह 60 MP कैमरा क़्वालिटी वाला शानदार बेट्री बेकअप के साथ। Vivo कंपनी लगातार भारतीय बाजार में अपना एक-एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, Vivo ने कुछ समय पहले अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo V29 5G लॉन्च कर दिया गया है इसी स्मार्टफोन को कंपनी ने 4 अक्टूबर 2023 को लांच किया , स्मार्टफोन को काफी तेजी से भारतीय बाजार में खरीदा जा रहा है जानकारी के लिए बता दे कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में जारी किया गया है इसमें एक वेरिएंट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिला इसे आप अमेजॉन पर जाकर बाय कर सकते हैं।

Vivo V29 Series स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo V29 और Vivo V29 Pro में 3D कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा. दोनों फोन में 80W फास्ट-चार्जिंग स्पीड मिलेगी. यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे Android 13 OS पर चलेंगे। दोनों फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.

BrandVivo
ModelV29
Price in India₹32,999
Release date4th October 2023
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.18 x 74.37 x 7.46
Weight (g)186.00
Battery capacity (mAh)4600
Removable batteryNo
Fast chargingProprietary
ColoursHimalayan Blue, Majestic Red, Space Black

Read More : OnePlus की दुनिया हिलाने मार्केट में आ गया Vivo Y35 5G धांसू स्मार्टफोन जिसकी पॉवरफुल बैटरी शानदार कैमरा क़्वालिटी के साथ।

Vivo V29 5G Series कैमरा

Vivo V29 5G स्मार्टफोन कैमरे की बात करें तो इसमें बैक साइड में 50MP OIS रियर कैमरा 8 Megapixel Ultra White Camera और Two Megapixel और Two MP Ara Light flash दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें फ्रंट में 50 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की Video Recording के लिए और Video call के लिए काफी शानदार है।

Rear camera50-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera50-megapixel
No. of Front Cameras1

Vivo V29 Series स्टोरेज

Android 13 पर बेस्ड Vivo की इस 5G Vivo V29 Series के V29 Model में आपको 8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM + 256GB storage के ऑप्शन देखने को मिल सकते है। बता दें इसमें आपको RAM को बढ़ाने का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा Vivo V29 Pro के आने वाली Storage Variant के बारे में बात की जाए तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें भी V29 वाले ही Variants देखने को मिल सकते हैं।

Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 778G
RAM8GB, 12GB
Internal storage128GB, 256GB

Read More : iphone का बाप बनकर मार्केट आया Redmi 13 Pro Max का धांसू स्मार्टफोन 8000mAh बैटरी बेकअप के साथ काफी किफ़ायती क़ीमत में।

Vivo V29 Series बैटरी बैकअप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Vivo V29 और V29 Pro में आपको 4600mAh की की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। वहीं इस बैटरी के साथ 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, बता दे इस फास्ट चार्जर की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लगभग 17 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वही लगभग 40 मिनट के समय में ये बैटरी फुल चार्ज हो सकती है।

Capacity4600 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Flash, 80W: 50 % in 18 minutes
USB Type-CYes

Vivo V29 5G Series कीमत

Vivo के द्वारा लांच किया गया vivo v29 5G SmartPhone के कीमत की बात करें तो यहां Flipkart पर ₹32,999 का मिल रहा है इसी के साथ आप इसे अपने आसपास के दुकान पर भी ₹32,000 के आसपास खरीद सकते हैं।

Price in India₹32,999

Leave a Comment

x