SUV Renault Kiger की इस नई कार ने अमीरों की लगा दी वाट कम कीमत में छाई मार्केट में। एक्स्ट्रा फीचर्स और माइलेज के साथ मारी धाकड़ एंट्री।

SUV Renault Kiger की इस नई कार ने अमीरों की लगा दी वाट कम कीमत में छाई मार्केट में। एक्स्ट्रा फीचर्स और माइलेज के साथ मारी धाकड़ एंट्री।ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सी कारे मौजूद है पर अपनी परफॉर्मेंस और बेहतरीन स्पेस के चलते एसयूवी कारों का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है. कंपनियां अब कम कीमत पर भी एसयूवी लॉन्च कर रही हैं. यदि आप भी एक एसयूवी लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो एक ऐसी एसयूवी भी मौजूद है जो बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, पावर और स्पेस के साथ आती है.

यहां पर बात कर रहे हैं रिनॉल्ट काइगर Renault Kiger की. अपने लुक्स, फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते रिनॉल्ट काइगर इन दिनों लोगों की पसंद बनी हुई है. इस कार को लेकर कंपनी ने प्राइस ब्रैकेट का भी ध्यान रखा है जिसके चलते इसे 5 वेरिएंट में ऑफर किया जाता है. कार की खासियत ये है कि इसे आप केवल 7 लाख रुपये के बजट में भी खरीद सकते हैं. तो आइये जानते है इसके बारे में.

Read more👉Xiaomi Redmi 12 5G के इस फोन अच्छे अच्छों को कर दिया रास्ते से चलता। इसकी कैमरा क्वालिटी के आगे सब हे हल्के फुल्के।

Renault Kiger Powerful Engine

काइगर में आपको कंपनी दो तरह के इंजन ऑफर करती है. इसमें 1.0 पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो नैचुरली एस्पिरेटेड है और 72 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन टर्बो चार्ज्ड है और ये भी 1.0 लीटर का है.

ये इंजन 100 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आपको मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है. वहीं टर्बो चार्ज्ड इंन के साथ कंपनी सीवीटी गियर बॉक्स ऑफर करती है.

Renault Kiger Features

 

SUV Renault Kiger
Sources by YouTube

इसमें आपको वायरलैस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के सा‌थ ही पीएम 2.5 एयर फिल्टर भी मिलता है जो सिटी में आपको पॉल्यूशन से बचाएगा. इसी के साथ कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

 Features

Front SuspensionMc Pherson Strut Coil Spring& Anti-Roll Bar
Rear SuspensionTorsion beam axle
Kerb Weight1012 kg
Tyre Size195/60 R16

इसमें ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग, चार एयरबैग के साथ ही ईबीडी और एबीएस भी मिलता है. वहीं कार में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है.

Read more 👉Vivo V29 Series : OnePlus को धूल चटाने Vivo ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन जिसकी कैमरा क़्वालिटी और फीचर्स के साथ बहुत ही काम कीमत में।

Renault Kiger Price

काइगर फिलहाल 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 11.23 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. मुकाबले का देखा जाये तो इसका मुकाबला निसान मैगनेट और टाटा पंच जैसी कारो से देखने को मिलता है.

Kiger Price in India

  • NEARBY
  • POPULAR

Description: आज हम इस पोस्ट में जो जानकारी आपको प्रदान कर रहे हैं वह जानकारी हमने सोशल मीडिया व न्यूज़पेपर से ली गई है इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसमें हमारी वेबसाइट rajasthanbreaking.net की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

Leave a Comment

x